कार्य बहिष्कार करने का निर्णय
पीलीबंगा. बार संघ की बैठक गुरुवार को बार रूम में हुई। इसमें बार संघ ने राज्य सरकार द्वारा हनुमानगढ़ में स्थित राजस्व अपील अधिकारी के न्यायालय को हनुमानगढ़ से हटाकर बीकानेर मुख्यालय पर स्थानांतरित करने का विरोध करते हुए 8 जुलाई तक न्यायालय के कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर बार संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा गया। बार संघ के सचिव राजविंद्र सिंह के अनुसार यदि राज्य सरकार द्वारा 8 जुलाई तक इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Post a Comment