Header Ads

test

केंद्र पर नहीं पहुंची दवा,बिना टीका-करण कराए महिलाएं-बच्चे लौटे

गांव खरलियां लिखमीसर में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाला टीकाकरण कार्यक्रम दवा होने के कारण रद्द करना पड़ा। ऐसे में इन पंचायतों में स्थित केंद्रों पर पहुंची गर्भवती महिलाओं बच्चों को बिना टीकाकरण करवाए लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार माह के पहले, दूसरे तीसरे गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपस्वास्थ्य केंद्र पर बीसीजी, डीपीटी हेपेटाईटिस रोग से बचाव के लिए बच्चों गर्भवती महिलाओं के टीके लगाए जाते हैं। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की बीपी, खून, यूरीन की जांच कर दवा दी जाती है। आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को दवा होने के कारण एक दर्जन से अधिक महिलाओं बच्चों को बिना दवा टीकाकरण करवाए ही घर जाना पड़ा। जबकि इस कार्यक्रम के संबंध में सुबह के समय एनाउंसमेंट कराया गया। लिखमीसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सुमन शर्मा खरलियां स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम उज्ज्मा खातून ने बताया कि पीलीबंगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा मिलने के कारण टीकाकरण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। इसमें रोचक तथ्य यह है कि दोनों ही केंद्र खोथांवाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आते हैं। ऐसे में इन केंद्रों के लिए टीकाकरण अन्य दवाओं का वितरण पीलीबंगा से होकर खोथांवाली किया जाता है। परंतु एएनएम संबंधित केंद्रों से दवा लाने की बजाय पीलीबंगा स्थित केंद्र पर पहुंची तब तक दवा समाप्त हो चुकी थी। गर्भवती महिला मीनू मीरा ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम होने की आवाज लगाई गई। बाद में पता चला कि केंद्र पर दवा ही नहीं है। ऐसे में महिलाओं को धूप में काफी परेशानी हुई। इस संबंध में डॉ. संदीप तनेजा ने बताया कि खोथांवाली केंद्र से दवा लाकर महिलाओं का टीकाकरण करना था। परंतु पीलीबंगा केंद्र पर दवा समाप्त होने पर दवा उपलब्ध नहीं करई जा सकी। सोमवार को इन केंद्रों पर टीकाकरण कर दिया जाएगा। 

No comments