खुले पड़े तार से एक ओर हादसा
पीलीबंगा. ग्राम पंचायत सरावांवाला में बुधवार देर शाम करंट लगने से एक सांड की मौत हो गई। ग्रामीण कश्मीर सिंह ने बताया कि देवीलाल भाट के घर के पास विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिसके तार खुले पड़े हैं व काफी नीचे लटक हैं। बुधवार देर शाम को एक सांड खुली विद्युत तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह पहले भी कई बार घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके बारे में कई दफा संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है परंतु अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने मृत संड का अंतिम संस्कार किया।
Post a Comment