Header Ads

test

अलग-अलग सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत

पीलीबंगा: क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार यहां के वार्ड 5 निवासी वकीलचंद (30) पुत्र हंसराज जाति भार्गव, जो कि चिनाई का काम करता था। बुधवार सुबह अपनी बाइक पर काम के लिए घर से निकला था। लखूवाली के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो सड़क के किनारे खड़े पोल में जा टकराई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चाचा देवीलाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। दूसरी घटना में लुढाणा क्षेत्र की ढाणी 119 आरडी के निवासी शिवराज सिंह पुत्र गुरजंट सिंह जाति जटसिख ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई रवींद्र सिंह (42) अपनी बाइक पर सवार होकर पीलीबंगा से सूरतगढ़ ब्रांच नहर के किनारे बनी सड़क पर जा रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई।

No comments