Header Ads

test

पेयजल सप्लाई कराने की मांग

पीलीबंगा. मजदूर शक्ति संगठन (किशन) ने विगत 3 वर्षों से नकारा पड़ी पाइप लाइन में पेयजल की सप्लाई कराने की मांग करते हुए गुरुवार को एक ज्ञापन जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को सौंपा। संगठन के अमीलाल बिश्नोई के अनुसार जलदाय विभाग द्वारा करीब 3 वर्ष पूर्व सराववाला से 8 एलजीडब्ल्यूए में स्थित ढाणियों में पेयजल की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी लेकिन अभी तक इस पाइप लाइन में पेयजल नहीं पहुंच पाया है। कई बार जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया पर समस्या का हल नहीं हुआ। संगठन ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता से इस पाइप लाइन में पेयजल की सप्लाई करवाकर ढाणियों में निवास करने वाले वाशिंदों को राहत प्रदान करने की मांग की है। 

No comments