Header Ads

test

एक साल से नहीं मिली ऋण राशि, आवेदक परेशान

लिखमीसर. राजस्थान अनुसूचित जाति जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा एक वर्ष पहले ऋण राशि आवेदन भराने के बाद भी आवेदकों को आज तक ऋण राशि उपलब्ध नहीं कराई गई। आवेदकों ने रोष जाहिर करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर ऋण राशि दिलाने की मांग की है। खरलियां निवासी हरबंश सिंह ने बताया कि निगम द्वारा भैंस डेयरी के लिए 50 हजार रुपए की ऋण राशि स्वीकृत की गई थी। हिस्सा राशि भरने के बावजूद एक वर्ष बाद उसे ऋण राशि देने में कोताही बरती जा रही है। जिला परियोजना प्रबंधक रतनलाल पारीक ने भास्कर को बताया कि जिले में मौजूदा समय में इस योजना के तहत 44 आवेदकों की ऋण राशि बकाया है। इस संबंध में कलेक्टर के माध्यम से केंद्र सरकार को कई बार अवगत करा दिया गया है। ऋण राशि की प्राप्ति होने पर शीघ्र ही आवेदकों को वितरित कर दी जाएगी। 

No comments