प्रबोधक पद में समायोजित करने की निंदा
पीलीबंगा. राजस्थान संविदा विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को कृषक विश्राम गृह में हुई। बैठक में राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थी मित्रों को प्रबोधक पद में समायोजित करने की निंदा करते हुए शिक्षा निदेशालय बीकानेर पर विद्यार्थी मित्रों द्वारा 16 जून को प्रस्तावित महापड़ाव में शामिल होने के लिए बीकानेर जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के पश्चात विद्यार्थी मित्रों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी हर्षवर्धन सिंह राठौड़ को सौंपा।
Post a Comment