युवती घर से लापता, गुमशुदगी दर्ज
पीलीबंगा. निकटवर्ती गांव लखूवाली से एक 20 वर्षीय युवती के गुम हो जाने की घटना को लेकर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार लखूवाली निवासी प्रेमकुमार पुत्र सुब्बाराम जाति ओड ने रिपोर्ट दी कि बीते गुरुवार को वे सभी दिहाड़ी पर गए हुए थे। उसकी पुत्री लक्ष्मी देवी घर पर अकेली थी। जो घर पर वापस आने पर उन्हें नहीं मिली। पुलिस के अनुसार लक्ष्मी का कद 5 फीट व रंग सांवला है।
Post a Comment