Header Ads

test

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

पीलीबंगा. सूरतगढ़ रोड पर गांव डींगवाला के पास शुक्रवार शाम ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर युवक के चचेरे भाई सोहनसिंह पुत्र संतासिंह बावरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सोहन सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसका चचेरा भाई, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त एवं गूंगा-बहरा था, शुक्रवार शाम को अहमदपुरा रोड क्रॉस कर डींगवाला की तरफ आ रहा था तभी पीलीबंगा की तरफ से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर जाकर शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया। 

No comments