सड़क हादसे में पांच जने घायल
पीलीबंगा| कालीबंगा रोड पर सोमवार दोपहर हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार पांच जने घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। जबकि शेष तीन को मामूली चोटें होने के कारण उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ के वार्ड 3 निवासी गोपी (30), सलीम(15), जुनैद(7), रुखसार(13) व एक अन्य बाइक पर सवार होकर कालीबंगा रोड पर जा रहे थे तभी एक ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर गए। जुनैद के सिर में चोट लगी तथा रुखसार के पैर में फेक्चर होने के कारण उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ सिविल अस्पताल भेज दिया गया।
Post a Comment