नाले-नालियों से निकाली सिल्ट
पीलीबंगा. नगरपालिका प्रशासन की ओर से अवकाश के दिन भी शनिवार को नाले-नालियों में सिल्ट निकालने का कार्य जारी रहा। सफाई निरीक्षक युद्धवीरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में पालिका के कर्मियों ने नवीन मंडीयार्ड क्षेत्र, वार्ड चार व छह के नालों की सफाई की गई। पालिका ईओ राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि मानसून से पहले सभी नाले-नालियों की सफाई की जाएगी। ताकि पानी निकासी को लेकर कोई परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि कस्बे के गंदे पानी के नाले-नालियों में एमएलओ का छिड़काव भी नियमित रूप से कराया गया है।
Post a Comment