बीडीओ को दिए कार्रवाई के निर्देश
पीलीबंगा. ग्राम पंचायत अमरपुरा राठान के गांव लुढाणा में साढ़े 6 बीघा जोहड़ की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के मामले में तहसीलदार(राजस्व) द्वारा पंचायत समिति के विकास अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। विकास अधिकारी दलीप कुमार ने बताया कि शीघ्र ही मौका मुआयना कर सार्वजनिक जगह को खाली करवाया जाएगा। गौरतलब है कि इस जगह पर हुए अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को शिकायत की थी।
Post a Comment