फोरलेन मार्ग के किनारे किए गए अतिक्रमण हटवाए
पीलीबंगा. नगरपालिका प्रशासन ने शुक्रवार को फोरलेन मार्ग के किनारों पर किए गए अतिक्रमण हटवाए। मार्ग पर स्थित पुलिस थाने से लेकर इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज तक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण हटवाए गए। पालिका ईओ राकेश मेहंदीरत्ता के नेतृत्व में पालिका के कनिष्ठ अभियंता कमल जोनवाल, सफाई निरीक्षक युद्धवीर सिंह, मोहम्मद रमजान सहित काफी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। इसके अलावा मार्ग में जगह-जगह अवैध रूप से लगे साइन बोर्ड उखाड़े वहीं दीवारों पर लिखे गए विज्ञापनों को पुतवाकर उन्हें साफ किया गया। कबाडिय़ों द्वारा सड़क पर रखे गए सामान को जब्त कर लिया गया। ईओ ने कहा कि अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि ऐसा होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मेहंदीरत्ता ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान के तहत कस्बे के फोरलेन मार्ग को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने फोरलेन मार्ग के दुकानदारों से सहयोग की अपील भी की।
Post a Comment