Header Ads

test

माकपा कार्यकर्ताओं ने पालिका कार्यालय के आगे लगाया धरना

पीलीबंगा. माकपा कार्यकर्ता ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को पालिका कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया। धरने पर कामरेड गोपाल बिश्नोई, नवीन बजाज, ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन के हरमेल सिंह, गगन मान, मक्खन सिंह, रामचंद्र कस्वां, छात्र नेता सफी मोहम्मद, पृथ्वीराज धारणियां, महेंद्र सिंह, जगदीश गोदारा, माकपा के तहसील सचिव कामरेड मनीराम मेघवाल सहित अनेक माकपा कार्यकर्ता बैठे। धरने के दौरान माकपा कार्यकर्ताओं ने धरनास्थल पर सभा की तथा पालिका प्रशासन को जमकर कोसते हुए पालिका प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। 
ये हैं मांगें : माकपा द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान में वंचित रहे लोगों को पट्टे देने, अतिक्रमण हटाओ अभियान में बेघर हुए परिवारों में से शेष रहे परिवारों को प्लॉट आवंटित करने, वार्ड 3, 4, 6, 8 व 11 में बनाए गए पट्टों की सूची सार्वजनिक रूप से चस्पा करने, आईडीएसएमटी योजना के लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक करने, बीपीएल परिवारों की शेष राशि जारी करने, वंचित बीपीएल परिवारों को आवास योजना का लाभ, गांधी स्टेडियम का निर्माण कमेटी की देखरेख में कराने, 1998 व 2004 के लेबल के अनुसार कस्बे के विभिन्न वार्डों में सड़कों व नालियों का निर्माण कराने, घटिया निर्माण कार्य करवाने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध जांच कराने आदि मांगों को लेकर यह धरना प्रारंभ किया गया है। 

No comments