Header Ads

test

कल्याण भूमि में बरामदे व हॉल का निर्माण कराने की मांग

पीलीबंगा. सार्वजनिक निर्माण एवं विकास संस्था दुलमानी जाटान ने सोमवार को दुलमानी जाटान के वार्ड 22 व 23 स्थित कल्याण भूमि में बरामदे व हॉल का निर्माण कराने की मांग करते हुए पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संस्था अध्यक्ष महेंद्र कुमार रिणवां व प्रवक्ता लाल बहादुर भाकर द्वारा दिए गए हवाले के मुताबिक इस हॉल व बरामदे के निर्माण से कल्याण भूमि में आने वाले लोगों के बैठने के लिए अच्छा इंतजाम होने से दुलमानी जाटान के वाशिंदों को राहत मिलेगी। 

No comments