Header Ads

test

जनसुनवाई शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी

पीलीबंगा :मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सोमवार को जनसुनवाई शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी। इंदिरागांधी मेमोरियल पीजी कॉलेज में लगाए गए शिविर के दौरान ऊर्जामंत्री ने मौके पर समाधान नहीं होने वाली समस्याओं का निर्धारित अवधि में हल करें ताकि आम लोगों को बेवजह परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने अधिकारियों से समस्याओं के प्रति गंभीर रहने की बात कही। जनसमस्याओं के पंजीयन को लेकर शिविर स्थल पर देर शाम तक लोगों की लंबी कतारें लगी रही। बकरियां चराते समय विद्युत करंट से अपने दोनों हाथ गंवा बैठे राजेशपाल की सहायता के लिए मंत्री खींवसर ने विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिए। इस पर प्रमुख शासन सचिव आलोक वशिष्ठ ने राजेशपाल को 5 लाख की राशि का चैक सौंपा। 
बताई समस्याएं
पार्षद राजू सुथार ने वार्ड 20 से 23 तक घरों के ऊपर से जा रही हाई वोल्टेज की तारों को हटवाने, वार्ड 22 में आईडी एमएसटी योजना को हटाकर बीपीएल परिवारों को सुविधाएं देने, गंदे पानी की निकासी कराने, गरीब परिवारों का सर्वे करवा बीपीएल सूची में शामिल करने, खरलियां मार्ग से हटाए गए दुकानदारों को जगह देने व बेघर हुए परिवारों के पुनर्वास की मांग ऊर्जा मंत्री से की। हिरण शिकार प्रकरण में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी तथा पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण की मांग को लेकर श्री जंभेश्वर पर्यावरण जीव रक्षा संस्था के प्रदेश महासचिव अनिल बिश्नोई ने ज्ञापन सौंपा।। भारतीय किसान संघ ने सिंचाई, सड़क, विद्युत, कृषि, राजस्व, सहकारिता आदि मुद्दों तथा डीजल, खाद व पेस्टिसाइड्स की वेट दरों को कम करने की मांग को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा। जैन सभा पीलीबंगा ने क्षतिग्रस्त सड़कों व नालियों के निर्माण व वृद्ध पुरुषों व महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन दिलाने की गुहार मंत्री से की। शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मंत्री खींवसर से मिले व उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की। इससे पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष केसी चौधरी व देहात मंडल अध्यक्ष महावीर महला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा नगर, देहात व युवा मंडल कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक द्रोपदी मेघवाल ने मंत्री से कई मुद्दों पर चर्चा की। शिविर में जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा, जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता भवानी सिंह शेखावत, अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 

No comments