Header Ads

test

ग्रामीण करवा रहे हैं पेयजल डिग्गी की सफाई

लिखमीसर. वाटर-वक्र्स की डिग्गी में मंगलवार को एक किसान की डूबकर मौत हो जाने पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर डिग्गी की सफाई करने का काम शुरू किया है। ग्रामीण कलवंत धतरवाल व आत्माराम खीचड़ ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से डिग्गी की सफाई कराने में असमर्थता जताने पर ग्रामीणों ने सफाई कराने का निर्णय लिया। इसमें गांव खरलियां व लिखमीसर के ग्रामीणों के सहयोग लिया जा रहा है। सफाई कराने के बाद डिग्गी में स्वच्छ पेयजल भरवाया जाएगा। इस मौके पर महावीर खीचड़, सतपाल ज्याणी, हनुमान स्वामी, बुधसिंह, श्योपतराम ज्याणी व अनिल खीचड़ आदि मौजूद थे। 
गत दिवस पेयजल डिग्गी में डूबने से हुई थी किसान की मौत 

No comments