बस स्टैंड पर नहीं पेजयल व्यवस्था, यात्री परेशान
पीलीबंगा| पक्कासारणा- मुख्य बस स्टैंड पर पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत की ओर से अड्डे पर पेयजल की कोई माकूल व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को भीषण गर्मी में इस समस्या से जूझना पड़ता है। यात्रियों को मजबूरन पैसे देकर दुकानों से बोतलें खरीदनी पड़ रही है। हालांकि बस स्टैंड पर दो वाटर कूलर दानदाताओं द्वारा लगाए गए हैं। मगर दोनों वाटर कूलर लंबे समय से खराब पड़े हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही है। स्थानीय दुकानदारों ने बस स्टैंड पर पेयजल की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है।
Post a Comment