Header Ads

test

समर कैंप का समापन, विजेताओं को किया सम्मानित

पीलीबंगा. एकता मंच की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चल रहे समर कैंप का रविवार को समापन हुआ। इसमें बच्चों ने कैंप के दौरान लिए गए प्रशिक्षण के तहत अपने द्वारा तैयार की गई कृतियों की प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान प्रशिक्षणार्थी बच्चों के मध्य अलग-अलग प्रतियोगिताएं कराई गईं। कार्यक्रम प्रमुख ज्ञान सिंगला के अनुसार स्पोकन इंग्लिश प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सीमा जिंदल व जूनियर वर्ग में आदित्य चौहान प्रथम रहे। मेहंदी के सीनियर वर्ग में कुमारी रेणु व प्रियंका कंवर संयुक्त रूप से विजेता रही तथा जूनियर वर्ग में कुमारी तनु प्रथम रहीं। गणित प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में पुनीत चमडिय़ा व जूनियर वर्ग में मुस्कान बंसल प्रथम रहे। पेंटिंग सीनियर वर्ग में जसकीरत कौर व जूनियर वर्ग में पीयूष वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वेस्ट मेटीरियल थिंग्स प्रतियोगिता में महक अग्रवाल प्रथम रहीं। हस्त लेखन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में चंद्रशेखर व जूनियर वर्ग में करण गिरधर प्रथम रहे। कुकिंग प्रतियोगिता में प्रियंका कंवर व मीनू कंवर की जोड़ी ने बाजी मारी। सभी विजेता प्रतिभागियों को समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह में अतिथियों के रूप में एकता मंच संरक्षक बृजमोहन जिंदल, एडवोकेट करणी सिंह राठौड़, डॉ. एफएम पंवार, तरुण संघ अध्यक्ष नारायणदास बंसल, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष उमेश सोनी, भाविप अध्यक्ष अजय सिंह चौहान, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा झांब आदि मौजूद थे। शिविर में संस्था सदस्यों विमल सिंगला, विशाल बंसल, रोहित सहगल का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन पंकज खंडेलवाल ने किया। अध्यक्ष राजेश गोयल ने सभी का आभार जताया। 

No comments