Header Ads

test

ब्रह्मज्ञान से मिलती है बुद्धि

पीलीबंगा. गुरु सिख सदा ब्रह्मज्ञान के प्रकाश में रहता है। उक्त विचार रविवार को निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित समागम में मिशन के प्रबुद्ध विचारक संत साधुराम निरंकारी ने फरमाए। संत ने कहा कि ब्रह्मज्ञान के प्रकाश से उसे बुद्धि मिलती है। जिससे वह भले व बुरे की पहचान करके भलाई के मार्ग की ओर अग्रसर होता चला जाता है। संत समागम को संत महावीर, सरदारीलाल, सुमन, बलवंत व सुभाष भठेजा आदि ने विचार रखे। 

No comments