ग्लोबल मार्केट में तेजी से सोने व चांदी में उछाल
ग्लोबल मार्केट में सटोरिया खरीद बढऩे से शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने-चांदी के हाजिर भावों में तेजी आ गई। सोना 300 रुपए और चांदी 700 रुपए उछल गई। ज्वैलरी स्टॉकिस्टों और रिटेल निवेशकों की निचले भावों पर खरीदारी ने भी इस तेजी को बढ़ावा दिया। सोना स्टैंडर्ड 300 रुपए बढ़कर 27,450 और सोना जेवराती भी इतनी ही तेजी के साथ 26,000 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वापसी के भाव भी 300 रुपए बढ़कर 25,400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए। चांदी (999) 700 रुपए की तेजी के साथ 42,000 रुपए और चांदी रिफाइन भी इतनी ही बढ़त के साथ 41,500 रुपए प्रति किलो हो गई। भाव इस प्रकार रहे:- चांदी (999) 42,000, चांदी रिफाइन 41,500 रुपए प्रति किलो। चांदी कलदार 79,000 रुपए प्रति सैकड़ा। सोना स्टैंडर्ड 27,450 रुपए, सोना जेवराती 26,000 रुपए, वापसी 25,400 रुपए प्रति 10 ग्राम।
Post a Comment