शिविर में निशक्तों को वितरित किए उपकरण
पीलीबंगा. तरुण संघ के तत्वावधान व नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से अग्रवाल धर्मशाला में पोलियो विकलांगता निवारण शिविर बुधवार को लगाया गया। महासचिव सुरेश जैन ने बताया कि कुल 165 निशक्तजनों का पंजीयन किया गया, जिसमें से 40 का निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर में 23 ट्राइसाइकिल, 10 व्हील चेयर, 15 बैसाखियां, 20 श्रवण यंत्र व 2 वॉकर वितरित किए गए। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के प्रभारी हरिप्रसाद लड्ढ़ा व डॉ. एसएल लड्ढ़ा व उनकी टीम ने सहयोग दिया। तरुण संघ ने नारायण सेवा संस्थान प्रभारी डॉ. एसएल गुप्ता व हरिप्रसाद लड्ढ़ा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। शिविर में मुख्य अतिथि तहसीलदार सुरेश राव, एकता मंच अध्यक्ष राजेश गोयल, तरुण संघ अध्यक्ष नारायणदास बंसल, भारत विकास परिषद अध्यक्ष अजय सिंह चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला, अग्रवाल सभा अध्यक्ष दर्शनलाल जिंदल, शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्र सिंह बेनीवाल, बार संघ अध्यक्ष सोहनलाल सुथार आदि ने विचार रखे।
Post a Comment