Header Ads

test

डींगवाला को कम पेयजल मिलने से लोग परेशान

पीलीबंगा: ग्राम पंचायत डींगवाला में वाटरवक्र्स नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। करीब 2200 परिवारों को दैनिक आवश्यकताओं के लिए पड़ोस के गांव से पानी सप्लाई होता है और वो भी महज डेढ़ घंटा। डींगवाला को ग्राम पंचायत अमरपुरा राठान के गांव अहमदपुरा स्थित वाटरवक्र्स के जलदाय विभाग से पेयजल सप्लाई किया जा रहा है। इसमें से करीब पौना घंटा तो पाइप लाइन भरने में ही लग जाता है और शेष समय में जिन घरों में पानी खींचने की मोटरें हैं उन घरों में तो पानी पहुंच जाता है लेकिन बाकी परिवार पानी के लिए तरसते हैं और स्थिति तब और भी विकट हो जाती है जब सप्लाई के दौरान बिजली कटौती हो जाती है। वहीं अहमदपुरा को भी इसी दौरान पेयजल के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है। यदि ग्राम डींगवाला में जलदाय विभाग वाटरवक्र्स का निर्माण करता है तो डींगवाला, अमरपुरा ढाणी, 19 पीबीएन(ए) व (बी), सौदागरसिंह वाली ढाणी के साथ-साथ कई भ_ों पर कार्य करने वाले लोगों को राहत मिल सकती है। गांव डींगवाला के एडवोकेट मनीष आहूजा ने बताया कि भीषण गर्मी में पानी के बगैर ग्रामीणों को काफी दिक्कतें आती हैं। यहां वाटर वक्र्स बनवाया जाना चाहिए।

No comments