पटवारियों ने तहसीलदार के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव
पीलीबंगा. राजस्थान पटवार संघ उपशाखा पीलीबंगा ने तहसीलदार सुरेश राव पर पटवारियों के साथ दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बैठक कर तहसीलदार के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया। इस संबंध में एसडीएम हर्षवर्धन सिंह राठौड़ को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में उपशाखा अध्यक्ष रायसाहब मंडा ने बताया कि बीते सोमवार को तहसीलदार के समक्ष अपने हल्के की नामांतरण की एक फाइल लेकर गए बड़ोपल हल्के के पटवारी संजीव मलिक के साथ तहसीलदार सुरेश राव ने दुव्र्यवहार किया। आपत्ति व्यक्त करने पर तहसीलदार ने संजीव मलिक को बड़ोपल हल्का छोड़ एसडीएम कार्यालय में हाजिर होने के आदेश जारी कर दिए। ज्ञापन में पटवार संघ ने तहसीलदार पर नामांतरणों के तस्दीक को लेकर पटवारियों को परेशान करने का आरोप लगाया। ज्ञापन में पटवार संघ ने पटवारी संजीव मलिक को पुन: उसके मूल हल्के में शीघ्र ही भेजे जाने के आदेश नहीं देने पर पटवारियों ने अपने-अपने हल्के का समस्त रिकॉर्ड तहसील कार्यालय में जमा करवाकर सामूहिक अवकाश पर चले जाने की भी चेतावनी दी है। इसके अलावा पटवार संघ अध्यक्ष रायसाहब मंडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ ने पटवारी मंगतूराम भांभू पर संघ विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए भांभू की पटवार संघ की सदस्यता रद्द करते हुए उसका बहिष्कार करने का सामूहिक निर्णय लिया।
Post a Comment