Header Ads

test

विशेष योग्यजन सहयोग व जांच शिविर 11 को

पीलीबंगा. तरुण संघ की ओर से 11 जून को अग्रवाल धर्मशाला में नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के सहयोग से विशेष योग्यजन सहयोग व जांच शिविर लगाया जाएगा। संस्था महासचिव सुरेश जैन के अनुसार इस शिविर में विकलांगों को तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी व वॉकर आदि का निशुल्क वितरण किया जाएगा। जैन ने शिविर में आने वाल विशेष योग्यजन से दो फोटो व आय प्रमाण-पत्र साथ में लाने का आग्रह किया है। संघ अध्यक्ष नारायणदास बंसल ने बताया कि शिविर में आने वाले सभी की जांच के बाद ऑप्रेशन वाले रोगियों को उदयपुर ले जाकर निशुल्क आप्रेशन कराया जाएगा।

No comments