2-SGR में उपस्वास्थ्य केंद्र बनवाने की मांग
पीलीबंगा |निकटवर्ती चक 2 SGR में प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चक में लगभग 300 परिवार रहते हैं। बीमार होने पर मरीज को 15 किमी पीलीबंगा या पंचायत मुख्यालय डींगवाला सात किमी स्थित एक मात्र उप-स्वास्थ्य केंद्र में ले जाना पड़ता है। कई बार प्राथमिक उपचार नहीं मिलने पर मरीजों की जान भी जा सकती है। वहीं गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा का सामना करना पड़ता है। 2 एसजीआर से पीलीबंगा अथवा डींगवाला स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाते समय मार्ग पर लगने वाला समय व सड़क के गड्ढों के कारण उन्हें प्रसव पीड़ा झेलनी पड़ती है। 2 एसजीआर में यदि उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए तो भागसर, लगभग 7 ईंट भ_ों पर मजदूरी करने वाले मजदूर परिवारों व निकटवर्ती ढाणियों के लगभग एक हजार परिवारों को आसानी से चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी।
SGR सहित कई चक व ढाणियों ग्राम पंचायत डींगवाला के उप-स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है। हैरत की बात है वहां भी केवल एक एएनएम नियुक्त है। एएनएम को देखने के साथ-साथ टीकाकरण सहित अन्य चिकित्सा योजनाओं का भी कार्य करना पड़ता है। इससे मरीजों को सही प्रकार से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती।
Post a Comment