उपहार योजना के प्रथम पुरस्कार के सुभाष बने विजेता
पीलीबंगा. भारत विकास परिषद की उत्तर प्रांत शाखा की ओर से प्रथम उपहार कूपन योजना का ड्रॉ मुख्यातिथि तरुण संघ के अध्यक्ष नारायणदास बंसल व एकता मंच के राजेश गोयल की उपस्थिति में निकाला गया। प्रभारी मनोज यादव के अनुसार उपहार योजना के प्रथम पुरस्कार के रूप में डिस्कवर बाइक की चाबी विजेता सुभाष थापन को दी। इस अवसर पर परिषद के डॉ. इंद्रजीत आहूजा, विजयचंद दुग्गड़, अर्जुन सिंह नरूका, नंदलाल पारीक, अजय सिंह चौहान, विजय बवेजा, मनोज यादव, सतवीर कारेला, दौलतराम पारीकसहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
Post a Comment