Header Ads

test

गर्मी में पंचायत करवा रही पशु-जोहड़ की साफ-सफाई

लिखमीसर. तेज गर्मी और लू के कारण लोगों का ही नहीं पशुओं का भी हाल-बेहाल है। भयंकर गर्मी में ग्राम पंचायत खरलियां में बने एकमात्र पशु-जोहड़ से पानी निकलवाकर नरेगा श्रमिकों से उसमें से मिट्टी खुदवाई कर साफ-सफाई कराई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे साल जोहड़ की खुदाई नहीं कराई गई और अब जबकि भीषण गर्मी के कारण पशुओं के लिए जोहड़ में पानी की जरूरत है तो इसे साफ कराया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से तापमान 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है और ऐसे में जोहड़ में पानी न होने से निराश्रित पशुओं की हालत बेहद खराब है। पंचायत सचिव कृष्णलाल वर्मा ने बताया कि पशु जोहड़ की लंबे समय से सफाई नहीं हुई थी। ऐसे में ग्रामीणों के कहने पर ही पशु-जोहड़ का पानी निकलवाकर इसकी साफ-सफाई कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इसकी खुदाई करवाकर इसमें पशुओं के लिए साफ पानी भरवा दिया जाएगा। 

No comments