Header Ads

test

MLO का छिड़काव



पीलीबंगा. पालिका प्रशासन व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एमएलओ छिड़काव अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने कई वार्डों का निरीक्षण किया। ईओ राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि वार्ड 5, 16, 18 व 19 में एमएलओ का छिड़काव किया गया। पालिका के सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान की देखरेख में छिड़काव कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर ज्ञानचंद सर्वटा, पप्पू वाल्मीकि व लक्ष्मण गोयल आदि मौजूद रहे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिओम बंसल ने बताया कि लोगों के रक्त के नमूने लिए जा रहे हैं।

No comments