Header Ads

test

सामूहिक विवाह कराने का निर्णय



पीलीबंगा. अखिल भारतीय संयुक्त बाबरी किसान महासभा की बैठक शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष नेतराम बाबरी की अध्यक्षता में 26 एसटीजी में हुई। इसमें 6 जून को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय महावीर प्रसाद सोलंकी व हरीनारायण जोरा सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया गया। आवेदनकर्ता 10 से 30 मई तक आवेदन कर सकता है। प्रदेश संगठन मंत्री बलदेवाराम प्रजापत, प्रदेश सचिव भागीरथ बावरी, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारीलाल बावरी, तहसील अध्यक्ष कोडूराम बावरी, संरक्षक ओंकार सिंह, तहसील उपाध्यक्ष पैमाराम नायक, वार्ड पंच चांदीराम बावरी आदि मौजूद थे।

No comments