अब ई-मित्र से मिल सकेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र
इस महीने से आंकड़े डिजिटाइज्ड करने की प्रक्रिया शुरू भी हो जाएगी। अगले ६ महीनों के भीतर इस काम को पूरा किया जाना है। सितंबर २०१३ में आयोजना विभाग ने 'पहचान' प्रोजेक्ट के जरिए जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के आंकड़े ऑनलाइन जारी करने का काम शुरू कर दिया था। लेकिन डिजिटाइज्ड हस्ताक्षर के अभाव में फिलहाल प्रमाणपत्र लेने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस ही जाना पड़ रहा है। इस बारे में आयोजना विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा समय में प्रदेश में करीब 9177 ग्राम पंचायतों में से ४००० ग्राम पंचायतों में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के आंकड़े ऑनलाइन कर दिए गए हैं। अब शेष ग्राम पंचायतों में यह काम शुरू किया जाना है। इस व्यवस्था से लोगों को राहत मिलेगी।
Post a Comment