Header Ads

test

अब ई-मित्र से मिल सकेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र



शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर। अब उन्हें जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए सरकारी ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। जल्द ही जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र ऑनलाइन मिलेंगे। मौजूदा समय में लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सरकारी ऑफिसों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। अभी ये प्रमाण पत्र जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार ऑफिसों में ही मिल रहे हैं। सरकार अब ई-मित्र कियोस्कों पर इन प्रमाण पत्रों की व्यवस्था करने जा रही है। राज्य सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को डिजिटाइज्ड सिग्नेचर से जोडऩे का फैसला किया है। सरकार ने आयोजना और सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग को इस काम को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए हैं। हाल ही इस संबंध में तीन सालों के जन्म एवं मृत्यु के आंकड़ों को डिजिटाइज्ड करने के आदेश जारी किए गए हैं।
इस महीने से आंकड़े डिजिटाइज्ड करने की प्रक्रिया शुरू भी हो जाएगी। अगले ६ महीनों के भीतर इस काम को पूरा किया जाना है। सितंबर २०१३ में आयोजना विभाग ने 'पहचान' प्रोजेक्ट के जरिए जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के आंकड़े ऑनलाइन जारी करने का काम शुरू कर दिया था। लेकिन डिजिटाइज्ड हस्ताक्षर के अभाव में फिलहाल प्रमाणपत्र लेने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस ही जाना पड़ रहा है। इस बारे में आयोजना विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा समय में प्रदेश में करीब 9177 ग्राम पंचायतों में से ४००० ग्राम पंचायतों में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के आंकड़े ऑनलाइन कर दिए गए हैं। अब शेष ग्राम पंचायतों में यह काम शुरू किया जाना है। इस व्यवस्था से लोगों को राहत मिलेगी।

No comments