बरसाती पानी से विद्यालय की दीवार को खतरा
लिखमीसर. नवनिर्मित राप्रापा के पास बरसाती पानी जमा होने से दीवार गिरने का पूरा खतरा बना हुआ है। शनिवार शाम हुई तेज बारिश का पानी दीवार किनारे जमा हो गया। ऐसे में नवनिर्मित दीवार कभी भी गिर सकती है। पंचायत प्रशासन की उदासीनता के कारण दीवार के पास न तो मिट्टी डलवाई गई और न ही बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था की गई। ग्रामीण आत्माराम खीचड़, कलवंत धतरवाल व राजवीर ज्याणी ने स्कूल के आगे से निकलने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाने व स्कूल गेट के सामने पड़े गंदगी के ढेर को हटवाने की मांग की है।
सरपंच बलवीरसिंह सिद्धू ने बताया कि अभी निर्माण कार्य जारी है। शीघ्र ही दीवार के किनारे मिट्टी डलवाने के साथ रास्ता खुलवाने व साफ-सफाई की व्यवस्था कर दी जाएगी।
सरपंच बलवीरसिंह सिद्धू ने बताया कि अभी निर्माण कार्य जारी है। शीघ्र ही दीवार के किनारे मिट्टी डलवाने के साथ रास्ता खुलवाने व साफ-सफाई की व्यवस्था कर दी जाएगी।
Post a Comment