पीलीबंगा | कस्बे में शनिवार को दिनभर धूल भरी हवाएं चलती रही, जिसकी वजह से जहां तापमान में गिरावट आई। कई दिनों से पड़ रही भयंकर गर्मी से भी लोगों को राहत मिली। दोपहर बाद अचानक आसमान में काले घने बादल छा गए। कुछ देर बाद तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें देखने को मिली। व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला ने बताया कि कस्बे के नवीन मंडी यार्ड में हजारों क्विंटल गेहूं खुले में पड़ी है। अगर तेज बारिश हुई तो खुले में पड़ी गेहूं खराब हो सकती है। फिर भी व्यापारियों द्वारा मौसम को देखते हुए गेहूं को तिरपालों से ढका गया है।
Post a Comment