खुले में पड़ा गेहूं बारदाने के इंतजार में
राजस्थान स्टेट वेयर हाऊस के प्रबंधक रणवीर सिंह ढ़ाका ने बताया कि अब तक नवीन मंडी यार्ड में छह लाख 27 हजार 385 गेहूं के कट्टों का भाव लगा दिए गया है। वहीं एफसीआई से साढ़े पांच लाख कट्टे ही मिले। इसके अलावा यार्ड में करीब दो लाख क्विंटल गेंहूं बारदाने के अभाव में खुले में पड़ा हैं। उन्होंने बताया कि अभी चार लाख कट्टों की और आवश्यकता है। इसके लिए आवेदन किया था परंतु अभी तक एफसीआई अधिकारियों ने उन्हें कोई आरओ रिलीज नहीं किया है, जबकि आठ लाख कट्टे उनके पास स्टोर में पड़े हैं।
एफसीआई अधिकारी कट्टों के लिए कोई आरओ रिलीज नहीं करते तब तक कट्टे नहीं दे सकते। इस संबंध में जांच की गई तो पता चला कि आरएसडब्ल्यूसी के स्टोर में बारदाना पर्याप्त मात्रा में है। इसके बाद भी एफसीआई अधिकारियों द्वारा बारदाना उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। व्यापारियों ने बताया कि सोमवार तक बारदाना उपलब्ध नहीं हुआ तो आगे की रणनीति तय की जाएगी।
Post a Comment