Header Ads

test

मुख्यमंत्री और विधायक का पुतला जलाया


पीलीबंगा. खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने गुरूवार को आपदा पीडि़त किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में कल्याण भूमि के सामने मुख्यमंत्री वसुंधराराजे व क्षेत्रीय विधायक द्रोपती मेघवाल का पुतला फूंका। समिति संयोजक राजेंद्र सिंह रमाणा के नेतृत्व में आपदा पीडि़त किसानों ने सरकार व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के प्रति जमकर नारेबाजी करते हुए वहां एक सभा का भी आयोजन किया। 
सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता गोपाल बिश्नोई ने वसुंधरा सरकार पर किसानों के साथ क्रूर मजाक करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार मुआवजा मंजूर करने की कोरी घोषणाएं कर अब तक किसानों के साथ वोटों की राजनीति कर रही थी परंतु अब क्षेत्र के किसान सरकार के झांसे में नहीं आकर अपने हकों के लिए किए जा रहे आंदोलन को और तेज करेंगे। सभा को गुलाब सिंह भुल्लर, राजवंत मसरूवाला, महावीर काकड़, तेजा सिंह ढिल्लों, सरजीत सिंह रामगढिय़ा, जसवीर सिंह मसरूवाला व गुरदेव सिंह आदि ने भी संबोधित किया। सीटू से संबंधित सभी मजदूर संगठनों ने भी समिति को भरपूर समर्थन देने की घोषणा की। 

No comments