दो सड़क हादसों में चार घायल
पीलीबंगा | दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में कुल चार जने घायल हो गए। गुरुवार को तहसील कार्यालय के सामने एक बाइक व कार के बीच हुई टक्कर में पंजाब के संगत मंडी तहसील के गांव रूलदूवाला निवासी मंगल सिंह (60) व चक 28 एनडीआर, तहसील हनुमानगढ़ निवासी नेहरूलाल(28) घायल हो गए। दोनों बाइक पर सवार होकर पीलीबंगा मंडी की तरफ आ रहे थे तभी पीछे से एक कार चालक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। इससे उनके चोटें लगीं। दूसरी घटना में रावतसर रेलवे फाटक के पास एक जीप व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार चोहिलांवाली निवासी कुलविंद्र सिंह बाजीगर(19) व निक्का सिंह बाजीगर(14) गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Post a Comment