मजदूर दिवस पर हुये कई कार्यक्रम
पीलीबंगा. मजदूर दिवस पर सीटू से संबद्ध सभी मजदूर संगठनों ने गुरुवार को सीटू कार्यालय पर एकत्रित होकर झंडारोहण कर शिकागो के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। माकपा के तहसील सचिव कामरेड मनीराम मेघवाल, वेयर हाऊस अध्यक्ष शेर ङ्क्षसह, नवीन बजाज व रामचंद्र कस्वां ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया। मजदूर हाथों में लाल झंडा लिए जुलूस के रूप में मार्गों से होते हुए ट्रैक्टर-ट्राली यूनियन कार्यालय पहुंचे। यहां पर भी मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने झंडारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां पर किसान सभा के गोपाल बिश्नोई, हरमेल ङ्क्षसह, गगनदीप ङ्क्षसह, सिकंदर मंडल, प्रह्लाद व रिछपाल नंबरदार ने झंडारोहण किया। यहां पर माकपा सचिव कामरेड मनीराम मेघवाल, सखी मोहम्म्द, नवीन बजाज, रामचंद कस्वां व गोपाल बिश्नोई ने एक मई पर मजदूर दिवस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए लाल झंडे को मजबूत करने का आह्वान किया।
मजदूर शक्ति संगठन (किशन) द्वारा वार्ड 25 में स्थित अंबेडकर छात्रावास में भी मजदूर दिवस मनाया गया। इसमें अयालकी, पीलीबंगा गांव, कालीबंगा आदि गांवों के मनरेगा श्रमिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर अमीलाल बिश्नोई, सोम बिश्नोई, कलवंत चारण, रोहिताश ने विचार व्यक्त किए। श्रमिकों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।
Post a Comment