Header Ads

test

मनरेगा में काम दिलाने की मांग


पीलीबंगा. मजदूर शक्ति संगठन (किशन) ने शनिवार को ग्राम पंचायत सूरांवाली के सरपंच व सचिव से मनरेगा में काम दिलाने एवं प्रपत्र 6 की रसीद देने की मांग की। संगठन के अमीलाल बिश्नोई अनुसार प्रपत्र 6 की रसीद प्राप्त नहीं होने पर संगठन द्वारा सोमवार को गांव अमरसिंहवाला में एक बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर विमला, गोगा देवी, विद्या देवी, बलजीत, जंगीर कौर, ओमप्रकाश, लिक्ष्मा, सावित्री, रुकमा देवी, सुरला देवी आदि मनरेगा श्रमिक मौजूद थे। इसके अलावा मनरेगा श्रमिकों ने जनवरी से बाद का भुगतान श्रमिकों को नहीं दिए जाने पर रोष प्रकट किया। 

No comments