Header Ads

test

बारदाने के अभाव में खरीद नहीं होने पर जताया रोष


पीलीबंगा. भारतीय किसान संघ तहसील इकाई की बैठक सोमवार को कृषक विश्राम गृह में तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां की अध्यक्षता में हुई। इसमें कस्बे के नवीन मंडी यार्ड में बारदाना नहीं मिलने के कारण गेहूं की सरकारी खरीद नहीं होने पर रोष प्रकट किया गया। संघ के जिला महामंत्री प्रगट ङ्क्षसह बराड़ ने कहा कि बारदाने के अभाव में क्षेत्र का किसान 15-20 दिनों से बाजार में बैठा है। जहां एक ओर किसानों को रबी सीजन की फसल के विक्रय की चिंता सता रही है वहीं दूसरी ओर खरीफ सीजन की फसल की बिजाई उचित समय पर नहीं होने के कारण उनकी परेशानी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि नवीन मंडी यार्ड को शुरू हुए 3 वर्ष हो चुके हैं, परंतु अभी भी यार्ड में अनेक मूलभूत सुविधाओं के अभाव में सीजन के समय किसानों को आॢथक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त होना पड़ता है। इसके अलावा कृषक विश्राम गृह के मुख्य द्वार पर जमा पानी को हटवाने की मांग का ज्ञापन कृषि उपज मंडी समिति सचिव को दिया गया। बारदाना उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन उपखंड अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर को दिया गया। तहसील उपाध्यक्ष सुरेंद्र डेलू, जिलाध्यक्ष प्रेम बेनीवाल, राजाराम गोदारा, गोपीराम सिहाग, गुरजीत ङ्क्षसह संधू, रामचंद्र बेनीवाल, हरीश पचार, हरिराम, लाधूराम, विनोद सहित अनेक किसान मौजूद थे। 

No comments