Header Ads

test

कमीशन की मांग को लेकर भेजा ज्ञापन


पीलीबंगा. जिला ई-मित्र एसोसिएशन ने कमीशन दिलाने की मांग करते हुए बुधवार को जिला ई-मित्र सोसायटी हनुमानगढ़ को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के अनुसार वीरमती सॉफ्टवेयर एंड टेलिकम्युनिकेशन कंपनी द्वारा संचालित समस्त ई मित्र कियोस्क संचालकों को कंपनी द्वारा राज्य सरकार से कमीशन प्राप्त करने के बाद भी भुगतान नहीं किया है। इसके विरोध में जिले के समस्त कियोस्कधारकों ने हड़ताल शुरू की थी, जो बुधवार को सातवें दिन भी जारी रही। हनुमानगढ़ जिला ई-मित्र एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि यदि कंपनी तीन दिनों के अंदर कियोस्कधारकों को उनका कमीशन नहीं देगी तो एसोसिएशन द्वारा कलेक्ट्रेट के समक्ष भूख हड़ताल व प्रदर्शन करेगी। वीएसटीएल की तरफ कियोस्कधारकों के करीब पांच लाख रुपए कमीशन के बकाया है। 

No comments