गेहूं की आवक से मंडी में रास्ते अवरूद्ध
पीलीबंगा. नई मंडी यार्ड में गेहूं की आवक बढ़ती जा रही है। इस कारण धानमंडी में दुकानों के आगे व रास्ते जाम हो चुके हैं। गेहूं की ढेरियां व आरएसडब्ल्यू द्वारा खरीदी गई गेहूं की बोरियां व्यापारियों, किसानों व श्रमिकों के लिए परेशानी बनी हुई है। व्यापारियों का आरोप है कि इस बाबत मंडी समिति प्रशासन को अवगत करवाए जाने के बावजूद मंडी समिति प्रशासन व्यवस्था सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। व्यापारियों ने मंगलवार को इस संबंध में एसडीएम व तहसीलदार को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने शीघ्र ही समस्या का हल निकालने का भरोसा व्यापारियों को दिलाया है।
Post a Comment