Header Ads

test

महाप्रबंधक से की आरयूबी बनवाने की मांग


पीलीबंगा. रेलवे स्टेशन के नजदीक फाटक संख्या सी/83 पर आरयूबी बनवाने की मांग करते हुए बीरबल बिहार विकास समिति ने बुधवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को सूरतगढ़ में ज्ञापन सौंपा। बीरबल विहार विकास समिति ने अपने ज्ञापन में महाप्रबंधक को अवगत करवाया कि रेलवे स्टेशन के नजदीक पश्चिम दिशा में श्रीपति कन्या महाविद्यालय के नजदीक फाटक संख्या सी/83 द्वितीय पर काफी आवागमन रहता है। यह फाटक 27 एसटीजी ग्रामीण संपर्क सड़क से जुड़ा होने के कारण यहां से गांव के लोग अपनी कृषि जिंसों का विक्रय करने, मंडी में स्थित अस्पताल, बस स्टैंड, विद्यालय, कॉलेज व रेलवे स्टेशन जाने के लिए इसी फाटक का उपयोग करते हैं। हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर दौरे पर आए रेलवे महाप्रबंधक को पीलीबंगा रेलवे स्टेशन पर कई संगठनों के पदाधिकारियों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने व स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए अलग ज्ञापन सौंपे। 

No comments