Header Ads

test

विश्व संग्रहालय दिवस पर आयोजित हुए कई प्रतियोगिताएं


पीलीबंगा. गांव कालीबंगा में स्थित पुरातत्व संग्रहालय में रविवार को विश्व संग्रहालय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से की। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। नृत्य प्रतियोगिता में रिया खोथ प्रथम, प्रियंका एंड पार्टी द्वितीय, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में निशा प्रथम, जसवंत जांगू द्वितीय व चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्या प्रथम, राजेश वर्मा द्वितीय व अर्पित झोरड़ तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पुरातत्वविद् डॉ. कंवर सिंह ने विश्व संग्रहालय दिवस की महत्ता के बारे में जानकारी दी। मुख्यातिथि नायब तहसीलदार मनीराम खीचड़, विशिष्ट अतिथि बीईईओ कृष्ण सिहाग, पूर्व सरपंच मदनलाल सींवर, बलविंद्र भनोत, सहायक अभियंता भवानी सिंह शेखावत, उग्र सैन जाखड़, लीलाधर वर्मा, हुकम सिंह राठौड़, उपसरपंच बेअंत सिंह, रतीराम झोरड़, सुरेन्द्र झोरड़, राय सिंह झोरड़ ने भी विचार रखे। मंच संचालन उग्र सैन जाखड़ ने किया। 

No comments