ग्राम पंचायतों को निर्मल बनाने के लिए बदलें सोच
पीलीबंगा. पंचायत समिति सभागार में बुधवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने निर्मल भारत अभियान के तहत योजनांतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों की एक बैठक ली। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में ग्राम पंचायतों को निर्मल बनाने के लिए आम आदमी की सोच बदलनी होगी। उन्होंने राजकीय भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों व उपस्वास्थ्य केंद्रों में शौचालय निर्माण करवाने की बात कहते हुए हर ग्राम पंचायत में प्रति पंचायत 100 शौचालय निर्माण करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में बीपीएल, एससी, एसटी, सीमांत किसान, विकलांग, महिला मुखिया वाले भूमिहीन परिवार और लघु सीमांत किसानों को शौचालय दिया जाएगा।
इसमें 4600 रुपए एनबीए से तथा 5400 रुपए मनरेगा से कुल 10,000 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। विकास अधिकारी दलीप कुमार गुडेसर, सहायक अभियंता जिला परिषद मदन गोदारा, पंचायत समिति सहायक अभियंता राधेराम रेवाड़, हुकमसिंह राठौड़, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे।
इसमें 4600 रुपए एनबीए से तथा 5400 रुपए मनरेगा से कुल 10,000 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। विकास अधिकारी दलीप कुमार गुडेसर, सहायक अभियंता जिला परिषद मदन गोदारा, पंचायत समिति सहायक अभियंता राधेराम रेवाड़, हुकमसिंह राठौड़, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे।
Post a Comment