Header Ads

test

राष्ट्रीय स्केटिंग में हिमालय ने जीता स्वर्ण पदक


पीलीबंगा. दी इंडियन फाउंडेशन ऑफ आईस एंड रोलर स्केट्स एसोसिएशन की ओर से मंसूरी में विगत 10 व 11 मई को हुई राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में कस्बे के जीनियस लिटिल फ्लॉवर पब्लिक स्कूल के छात्र हिमालय सोनी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। कोच अनिल सोनी के अनुसार प्रतियोगिता में कई राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आयोजक कमेटी के कोच विक्टर सिंह ने स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र देकर हिमालय को पुरस्कृत किया। 

No comments