पुस्तकालयों का उद्घाटन
पीलीबंगा. युवा क्रांति संस्थान, लोंगवाला द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा क्रांति अभियान के तहत क्षेत्र के गांव अमरपुरा ढाणी (19 पीबीएन) व रतनपुरा ढाणी (21 पीबीएन) में पुस्तकालय खोले गए। इन पुस्तकालयों का उद्घाटन बुधवार को जिला कलेक्टर पीसी किशन ने किया। उपखंड अधिकारी हर्षवर्धन सिंह राठौड़, तहसीलदार सुरेश राव, नायब तहसीलदार मनीराम खीचड़ सहित अमरपुरा ढाणी के पुस्तकालय प्रभारी देवीलाल भार्गव, रतनपुरा ढाणी के प्रभारी राजविंद्र, युवा क्रांति संस्थान के अध्यक्ष सुनील नायक, कुलदीप सिंह, जसकरण सिंह, चंदन सिंह, बूटा सिंह, अजय बाजोलिया, पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल, मनीराम मेघवाल, डींगवाला सरपंच छिंद्रकौर, प्रेमपुरा पंचायत पंच राम सिंह, गणेशाराम व मनीष आहूजा आदि मौजूद थे।
Post a Comment