लिखमीसर. चक थिराजवाला स्थित जीएसएस से कृषि कार्य हेतु दी जाने वाले बिजली में कटौती करने पर किसानों ने रोष जताया है। उनका कहना है कृषि कार्य के लिए जोधपुर डिस्कॉम द्वारा दिन में छह घंटे बिजली देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में सोमवार रात को दी जाने वाली बिजली में कटौती होने से किसानों को इससे वंचित रहना पड़ा रहा है। किसान शिवकुमार खीचड़, सुरेंद्र मंडा व देवीलाल खीचड़ ने बताया कि निगम कर्मचारी जानबूझकर अघोषित कटौती कर किसानों को परेशान कर रहे हैं। वर्तमान में नहरबंदी चल रही तथा खरीफ फसल की बुआई का समय है। इस कारण किसान नरमा-कपास की बुआई के लिए ट्यूबवेलों से सिंचाई करने को मजबूर हैं।
Post a Comment