Header Ads

test

छप्पर में आग से लकडिय़ां व पराली जली


पीलीबंगा. गांव कालीबंगा में सोमवार रात करीब सवा 9 बजे एक घर के पिछवाड़े छप्पर में अचानक आग लग गई। आग में छप्पर के पास रखी लकडिय़ां व पराली जल गई। जानकारी के अनुसार त्रिलोक सिंह रायसिख के घर के पीछे छप्पर में लगी आग से घर वालों ने धुंआ उठता देखा व शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए व पास ही जोहड़ से बाल्टियों की सहायता से आग पर पानी गिरा उस पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग ने घर को अपनी चपेट में नहीं लिया। आग बुझाने में डेरा प्रेमी गुरचरण सिंह इंसां, मलकीत सिंह, कलवंत सिंह, दलीप सिंह व अन्य ग्रामीणों ने सहयोग दिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। 

No comments