Header Ads

test

सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय


पीलीबंगा. राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) उपशाखा की बैठक सोमवार को सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई। इसमें सत्र 2014-15 के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसमें संस्था सदस्यों ने बीईईओ कार्यालय पीलीबंगा में लंबित वेतन स्थिरीकरण प्रकरणों, गत सत्र की बकाया बोनस राशि का भुगतान करने, बकाया एसीपी प्रकरणों का निस्तारण, पोषाहार राशि व पोषाहार सामग्री समय पर उपलब्ध कराने, बकाया टीए व मेडिकल बिलों का वरीयतानुसार भुगतान करने की मांग की गई। इसके अलावा विद्यालयों को एक दूसरे विद्यालय में मर्ज करने का भी विरोध किया गया। बैठक में नेतराम शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश बिश्नोई, सुखविंद्र सिंह, मनोहरलाल निनाणियां, मनोज कुमार आदि शिक्षक शामिल हुए।

No comments