पीलीबंगा. कस्बे के इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज से लेकर पुलिस थाने तक संचालित करीब आधा दर्जन धर्म कांटे आमजन के लिए परेशानी बनते जा रहे हैं। इन धर्मकांटों पर माल का वजन कराने के लिए आने वाले बड़े-बड़े ट्रोलों की वजह से फोरलेन मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसके साथ धर्मकांटों से निकलते वक्त ट्रोलों की वजह से फोरलेन मार्ग से गुजरने वालों वाहन चालकों को भी दिक्कत आती है। नियमानुसार फोरलेन मार्ग की चौड़ाई डिवाइडर से दोनों तरफ 80-80 फीट यानि कि कुल 160 फीट होनी चाहिए जबकि वर्तमान में इस मार्ग की चौड़ाई मात्र 100 फीट है। चौड़ाई कम होने की वजह से भी इस मार्ग पर बीते 4 दिनों में 6 हादसे हो चुके हैं। इस संबंध में जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में कस्बे के फोरलेन मार्ग पर संचालित होने वाले सभी धर्मकांटों के संचालकों को नोटिस जारी कर आवश्यक दस्तावेजों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया जाएगा। अगर किसी भी संचालक के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं पाए गए तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Post a Comment